Go to Top

प्रेम वाणी

प्रेम वाणी

  •  इस संसार में हर एक इन्सान अलग होता है, इसलिए ना तो आप अपनी किसी और से तुलना करें और ना ही किसी और जैसा बनने में खुद को खो दें।

  •  अब सब समझदार हो गये हैं जब कोई प्यार से बात करें तो समझ जाते हैं कि इन्हें हम से जरूर कोई काम होगा।

  • मिलकर सब से रहो, पर दबकर किसी से नहीं।

  •  खुशी हो या दुःख स्वोत आपके अन्दर ही हैं।

  •   सहनशीलता हमारी ताकत की उच्चतम डिग्री है और बदला लेने की इच्छा कमजोरी की पहली निशानी है।

  •  आशा तुम्हारा गुण है, निराशा संसार से तुमने सीखी है, कम से कम जो चीज तुम्हारी है उसे सम्भाल कर रखो।

  •  इन्सान की आधी खूबसूरती उसकी वाणी में होती है। और आधी मौन में।

  •  “स्वभाव की मधुरता” जिन्दगी के लिए सबसे बड़ा “विटामिन ” है।

  •   साथ देने वाले कभी हालात नहीं देखते और हालात देखने वाले कभी साथ नहीं देते।

  •   छल कपट के युग में सच बोलना भी एक क्रान्तिकारी काम है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *