Blood-Sugar-Diabetes
डायबिटीज के कारगर इलाज की उम्मीद बंधी सिंगापुर (आइएएनएस) : डायबिटीज से संबंधित खोज के दौरान वैज्ञानिकों ने इंस्युलिन उत्पादित करने के लिए एक नया तरीका खोजा है। इसमें डायबिटीज पीडित व्यक्ति के लीवर की कोशिकाओं को संवर्द्घित कर इंस्युलिन का प्रॉडक्शन शुरू किया जा सकता है। लैबरटरी में किए गए रिसर्च आधार पर वैज्ञानिकों ने बताया कि इस तरीके से इंस्युलिन की सप्लाई करना डायबिटीज के रोगियों के लिए कारगर तरीका हो सकता है। सिंगापुर के जनरल हॉस्पिटल स्थित सामान्य शल्य चिकित्सा विभाग के वोंग जेन सेन ने बताया कि चूहों और सुअरों पर यह एक्सपेरिमेंट काफी हद तक कामयाब रहा है। वोंग ने अपने रिसर्च से उत्साहित होते हुए बताया कि डायबिटीज के रोगियों में इंस्युलिन का स्तर बढ़ाने के ख्याल से यह एक महत्वपूर्ण खोज है। उन्होंने कहा कि इंस्युलिन का स्तर प्राकृतिक स्तर तक तो बढ़ाया नहीं जा सकता है, लेकिन इसे एक बेहतर स्थिति में पहुंचाया जा सकता है। गौरतलब है कि स्वस्थ इंसान में पैंक्रियाज के खास सेल इंस्युलिन बनाते हैं। यह इंस्युलिन एक ऐसा पदार्थ होता है, जो शरीर में मौजूद ग्लूकोज को ऊर्जा में बदल देता है। लेकिन डायबिटीज के रोगियों में इसी इंस्युलिन का अभाव देखा जाता है और उनके ग्लूकोज की मात्रा ऊर्जा में परिवर्तित नहीं होने की वजह से बढ़ती ही जाती है। वोंग और उनके साथ काम करने वाले वैज्ञानिकों ने लीवर सेल को संवर्द्घित कर इंसुलिन उत्पादित करने की कामयाब विधि खोज निकाली है। टेस्ट के दौरान पाया गया है कि डायबिटीज पीडित सुअरों में इस विधि के इस्तेमाल से इंसुलिन पैदा करना अत्यंत आसान है।
Leave a Reply